logo

Sports : राजनीतिक संकट के बीच आज हो सकता है फैसला एशिया कप श्रीलंका में या दुबई में

ASIA_CUP.jpg

डेस्क:
श्रीलंका में आर्थिक संकट के बीच राजनीतिक संकट भी पैदा हो गया है जिस कारण श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (CLC) ने एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक मंगलवार को बुलाई है। अटकलें लगाई जा रही है कि इस बैठक में एशिया कप को श्रीलंका के बजाय दुबई में आयोजित करने पर मुहर लग सकती है। वहीं बैठक में ऑस्ट्रेलिया के साथ जून में होने वाले घरेलू सीरीज को भी टालने पर लेकर विचार किया जा सकता है। CLC के एक रिर्पोट के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि बोर्ड अपनी निगरानी में ही एशिया कप का आयोजन दुबई में कराने का विचार कर रहा है। बैठक में इस पर मुहर लग सकती है।


27 अगस्त से 11 सितंबर तक एशिया कप 
बता दें कि 7 जून से ऑस्ट्रेलिया का श्रीलंका दौरा होने वाला है जिसमें दो टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20 की सीरीज खेली जाएगी। जून-जुलाई में पाकिस्तान का श्रीलंका दौरा है  जिसमें 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेला जाएगा । अगस्त में श्रीलंका प्रीमियर लीग का आयोजन होने वाली है। तो 27 अगस्त से 11 सितंबर तक एशिया कप का आयोजन होनी है।