द फॉलोअप डेस्क
वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत की मेजबानी में खेला जा रहा है। खेल अब अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। भारत और बांग्लादेश के बीच मैच चल रहा है। बांग्लादेश ने भारत को 257 रन का लक्ष्य दिया है।
- बांग्लादेश का आठवां विकेट गिरा। महमूदुल्लाह 46 रन बनाकर लौटे पवेलियन लौट गए है। उन्हें बुमराह ने बोल्ड किया है
- 201 रन पर गिरा बांग्लादेश का छठा विकेट, जडेजा ने लपका शानदार कैच, 38 रन बनाकर मुशाफिकुर आउट
- 179 पर लगा बांग्लादेश को पांचवा झटका, 16 रन बनाकर हृदय शार्दुल ठाकुर गेंद पर हुए आउट।
- बांग्लादेश को लगा चौथा झटका, सेट बल्लेबाज लिटन दास आउट
- मेहदी हसन 3 रन बनाकर सिराज की गेंद पर हुए आउट।
- गेंदबाजी के दौरान पंड्या चोटिल हो गए है। वो इस मैच में बॉलिंग- बैटिंग नहीं करेंगे।
- बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा। 8 रन बनाकर कप्तान शांतो आउट।
- भारत ने बांग्लादेश का पहला झटका दे दिया है। तंजिद 51 रन बनाकर आउट हो गए है। बता दें कि भारत के खिलाफ तंजिद ने अपना पहला इंटरनेशनल फिफ्टी बनाया है। उन्होंने 41 गेंद पर अपना पहला फिफ्टी बनाया है।
भारत की ओर से बुमराह,जडेजा और सिराज ने 2 विकेट झटका। वहीं शार्दूल और कुलदीप ने एक विकेट चटकाया। आज के मुकाबले में गेंदबाजी के दौरान पंड्या चोटिल हो गए। हार्दिक अपने गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए। जिसके बाद उनकी बची हुई ओवर विराट कोहली ने डाली। बता दें कि पांड्या चोट के कारण आज के मैच में न ही फील्डिंग कर पाए और न ही अब बल्लेबाजी करेंगे।
खबर लगातार अपडेट की जा रही है.....
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N