logo

Breaking : गिल के हेल्थ पर BCCI का बड़ा अपडेट, बताया; कल खेलेंगे या नहीं

a772.jpeg

द फॉलोअप डेस्क:

बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्टार ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल के हेल्थ पर बड़ा अपडेट दिया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बताया कि शुभमन गिल अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं इसलिए वह कल दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप का दूसरा मैच नहीं खेलेंगे। जय शाह ने बताया कि शुभमन गिल फिलहाल चेन्नई में ही रूकेंगे और मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे।

 

6 अक्टूबर को मिली थी डेंगू होने की जानकारी
गौरतलब है कि 6 अक्टूबर को ही बीसीसीआई ने यह खबर दी थी कि शुभमन गिल डेंगू से पीड़ित हैं और 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला खेलना संदिग्ध है। हालांकि, कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में हमारे प्लान से बाहर नहीं हैं। इस बीच, मैच की पूर्व संध्या पर रोहित शर्मा ने कन्फर्म किया कि शुभमन गिल नहीं खेलेंगे।

 
फिलहाल चेन्नई में ही रूकेंगे शुभमन गिल
शुभमन गिल को 9 अक्टूबर को प्लेटलेट्स गिरने के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। 10 अक्टूबर को उनको डिस्चार्ज कर दिया लेकिन वह मैच खेलने के लिए फिट नहीं हैं। पूरी टीम अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के लिए दिल्ली आ रही है लेकिन शुभमन गिल अभी चेन्नई में ही रूकेंगे।