logo

CM नीतीश ने नेशनल गेम्स में गोल्ड जीतने पर महिला टीम को दी बधाई, कहा- राज्य के लिए गर्व का क्षण

54y6t54.jpg

द फॉलोअप डेस्क
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तराखंड में खेले जा रहे 38वें नेशनल गेम्स में लॉन बॉल की महिला ट्रिपल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर बिहार की बेटियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि 25 वर्षों के बाद नेशनल गेम्स में बिहार को पहला स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ है, जो एक ऐतिहासिक और गर्व का क्षण है।मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से महिला टीम की तारीफ की, जिसमें पायल प्रीति, खुशबू कुमारी और निखत खातून ने अपनी असाधारण कौशल, धैर्य और समर्पण से लॉन बॉल में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने कहा कि यह जीत न केवल बिहार, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है। मुख्यमंत्री ने इस ऐतिहासिक जीत को बिहार की महिलाओं की दृढ़ इच्छाशक्ति और कड़ी मेहनत का परिणाम बताया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Tags - CM Nitish Kumar 38th National Games Lawn Bowl Gold Medal Bihar News Latest News Breaking News