logo

डी गुकेश बने भारत के नंबर वन शतरंज खिलाड़ा, अर्जुन एरिगैसी को पीछे छोड़ा

gukesh.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
डी. गुकेश के लिए यह खेल आसान नहीं था, लेकिन मौजूदा विश्व शतरंज चैंपियन ने विन्सेंट कीमर के खिलाफ 72 चालों के एक रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल की। यह मुकाबला चल रहे टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट के मास्टर्स सेक्शन के राउंड 5 का सबसे लंबा खेल साबित हुआ। इस जीत के साथ, गुकेश ने लाइव रेटिंग में अर्जुन एरिगैसी को पीछे छोड़ते हुए भारत के नए नंबर 1 खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया।


गौरतलब है कि कीमर, पिछले साल दिसंबर में सिंगापुर में हुए विश्व शतरंज चैंपियनशिप के दौरान गुकेश की टीम का हिस्सा थे। बुधवार को गुकेश ग्रे हुडी में सफेद मोहरों के साथ खेले। शुरुआती खेल में उन्होंने कुछ गलतियां कीं, जिससे जर्मन खिलाड़ी को नियंत्रण मिल गया। लेकिन जल्द ही गुकेश ने अपने खेल की गहरी समझ और रणनीति से कीमर की थकाने की योजना को मात दी, और अंततः कीमर ने हार मान ली।


इस जीत के साथ गुकेश ने सात एलो अंक हासिल कर अपनी लाइव रेटिंग 2784 तक पहुंचा ली है। वहीं, एरिगैसी, जो इस टूर्नामेंट से पहले भारत के नंबर 1 थे, ने 21.5 अंक गंवाकर अपनी रेटिंग 2779 तक गिरा ली है। इससे पहले, एरिगैसी 2800-क्लब में थे, लेकिन हालिया खराब प्रदर्शन के चलते वे नीचे खिसक गए हैं। वाइक आन जी में चल रहे इस टूर्नामेंट में उन्होंने तीन मुकाबले हारे हैं और दो ड्रॉ किए हैं। वर्तमान में वे लियोन ल्यूक मेंडोंका के साथ सबसे निचले पायदान पर हैं।

Tags - Nationa। News Nationa। News Update Nationa। News।ive Country News Breaking News।atest