logo

Sports : T20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह! टूर्नामेंट से पहले आई ये चौंकाने वाली खबर

A431.jpg

डेस्क: 

ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। खबरें हैं कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप खेलने जा रही टीम इंडिया के स्क्वायड से बाहर हो गए हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई ने बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से बताया है कि कमर में लगी चोट की वजह से जसप्रीत बुमराह को कम से कम 6 सप्ताह तक क्रिकेट से दूर रहना होगा, ऐसे में उनका वर्ल्ड कप खेलना संभव नहीं है। गौरतलब है कि बुमराह, तिरुवनंतपुरम में दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं थे। ये काफी चिंताजनक है। 

 

6 हफ्ते तक क्रिकेट से दूर रहेंगे जसप्रीत बुमराह
गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में चोट के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज से वापसी की थी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 मैच खेले लेकिन तीसरे मैच में उनको आराम दिया गया। तिरुवनंतपुरम में दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि बुमराह के कमर में थोड़ी तकलीफ है। वे, ये मुकाबला नहीं खेलेंगे। उनकी जगह टीम में तेज गेंदबाज दीपक चाहर को शामिल किया गया। अब खबरें हैं कि जसप्रीत बुमराह के कमर में लगी चोट गंभीर है और उनको वापसी के लिए कम से कम 6 हफ्ते लगेंगे। बता दें कि जसप्रीत बुमराह बीते काफी समय से तीनों फॉर्मेट में टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज रहे हैं। एशिया कप में बुमराह के नहीं होने का खामियाजा टीम इंडिया भुगत चुकी है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछाल लेती पिचों पर उनकी कमी खलेगी। 

23 अक्टूबर को पहला मुकाबला खेलेगी टीम इंडिया
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 16 अक्टूबर को होगी। टीम इंडिया 23 अक्टूबर को विश्व कप में अपने अभियान का आगाज करेगी। मुकाबला चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से है। एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में तेज गेंदबाजी टीम इंडिया की कमजोरी के रूप में उजागर हुई है। सीनियर बॉलर भुवनेश्वर कुमार निष्प्रभावी साबित हुए हैं। युवा अर्शदीप और और हर्षल पटेल ने भी उस सीरीज में निराश किया था। हालांकि, दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में अर्शदीप सिंह ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 3 प्रमुख बल्लेबाजों को आउट किया। दीपक चाहर भी रंग में दिखे। 

दीपक चाहर या शमी में से किसे मिलेगा मौका! 
टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम इंडिया में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा उपकप्तान केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक के रूप में 7 विशेषज्ञ बल्लेबाज हैं। ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है। दीपक हुड्डा भी गेंदबाजी कर सकते हैं। तेज गेंदबाजी इकाई में जसप्रीत बुमराह के अलावा भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह का चयन किया गया था लेकिन बुमराह चोटिल हो गए। स्पिन डिपार्टमेंट में यजुवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन हैं। रिजर्व खिलाड़ियों में मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर हैं। बुमराह की अनुपस्थिति में अब शमी या चाहर में से किसी को मौका दिया जा सकता है।