logo

भारत-श्रीलंका टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज, सूर्या की कप्तानी और गंभीर की कोचिंग में उतरेगी टीम इंडिया

india_vs_srilanka_surya.jpg

द फॉलोअप डेस्क
भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों के टी-20 सीरीज का आगाज आज से होने जा रहा है। मुकाबला पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, श्रीलंका में खेला जाएगा। टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। वहीं नए कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में टीम इंडिया आज अपना पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में दबदबा कायम के उम्मीद से मैदान में उतरेगी। बता दें कि 27 जुलाई से 7 अगस्त तक चलने वाले श्रीलंका दौरे में टीम इंडिया 3-3 मैच की टी-20 और वनडे सीरीज खेलेगी।


टॉस का रोल और पिच रिपोर्ट
पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलने की उम्मीद है। दूसरी पारी में इस पिच पर रन बनाना और आसान हो जाएगा। ऐसे में इस पिच पर टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकता है। यहां अब तक 23 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। 12 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीत हासिल की है। 9 मैचों में बाद में बल्लेबाजी करते हुए टीमों को जीत मिली है। दो मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका है।


दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका: चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका और मथीशा पथिराना।

Tags - India vs Sri Lanka T20 SeriesSurya's CaptaincyGautam Gambhir's CoachingIND vs SL T20