द फॉलोअप डेस्क
भारत ने इंग्लैंड को तीसरे और आखिरी वनडे मैच में 142 रन से मात देकर 3 मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। इस शानदार जीत के साथ भारत ने कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं। बता दें कि अहमदाबाद में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 356 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस दौरान शुभमन गिल की शतकीय पारी (112 रन) ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। इसमें उन्होंने 102 गेंदों पर 14 चौके और 3 छक्के लगाए। वहीं, विराट कोहली (52), श्रेयस अय्यर (78) और केएल राहुल (40) की उपयोगी पारियों ने भी टीम को बेहतरीन स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।भारत ने 142 रन से दी इंग्लैंड को मात
इसके बाद इंग्लैंड को 357 रन का लक्ष्य मिला। लेकिन जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम केवल 214 रन पर ही ढेर हो गई। ऐसे में भारत ने 142 रन से जीत हासिल की। इस जीत के साथ भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी दूसरी सबसे बड़ी वनडे जीत दर्ज की है। इससे पहले 2008 में भारत ने इंग्लैंड को राजकोट में 158 रन से हराया था।
13 साल बाद किया इंग्लैंड का क्लीन स्वीप
यह भारत का इंग्लैंड के खिलाफ 13 साल बाद वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप था। इससे पहले 2011 में भारत ने इंग्लैंड को 5 मैचों की सीरीज में 5-0 से हराया था। भारत के इस शानदार प्रदर्शन ने पूरी दुनिया को बता दिया कि टीम इंडिया इस समय शानदार फॉर्म में चल रही है।