logo

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का जीत से आगाज, ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया

a651.jpeg

द फॉलोअप डेस्क:

एकदिवसीय विश्व कप 2023 में भारत ने जीत के साथ आगाज किया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने सभी विकेट खोकर 199 रन बनाए जिसे टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। विराट कोहली ने मैच में महत्वपूर्ण 85 रन की पारी खेली। केएल राहुल ने नाबाद 97 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने 8 गेंदों में एक छक्के की मदद से 11 नाबाद 11 रन बनाए। भारत का अगला मुकाबला 11 अक्टूबर को दिल्ली में अफगानिस्तान से होगा। 

ऑस्ट्रेलिया ने दिया था 200 रनों का लक्ष्य
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 199 रन का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने अपने 3 शीर्ष बल्लेबाजों को महज 2 रन पर खो दिया था। कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर खाता खोले बिना आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने पारी संभाल ली। विराट कोहली को एक जीवनदान भी मिला। मिशेल मार्श ने तब उनका कैच छोड़ा जब टीम इंडिया का स्कोर केवल 12 रन था। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया 1992 के बाद पहली बार विश्व कप का पहला ही मैच हारा है। 

भारतीय फिरकी के आगे नाचे ऑस्ट्रेलियाई
बता दें कि चेन्नई की स्लो पिच पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनके बल्लेबाज कभी भी भारतीय गेंदबाजी के सामने सहज नहीं नजर आए। पहले तो जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने किफायती गेंदबाजी कर बल्लेबाजों पर दबाव बनाया और बाद में स्पिनरों ने अपनी फिरकी पर उन्हें खूब नचाया। भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने सर्वाधिक 3 बल्लेबाजों को आउट किया। कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह को 2-2 विकेट मिले। हार्दिक पांड्या, मो. सिराज और रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 विकेट लिया। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। डेविड वॉर्नर ने 41 रनों की पारी खेली। लाबुशेन ने 27 तो निचले क्रम में मिशेल स्टार्क ने 23 रन बनाए।