logo

INDvsSA : भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराया, साई और अय्यर ने ठोका अर्धशतक

ayar_3.jpg

द फॉलोअप डेस्क
 वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया है। 117 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने दो विकेट खोकर शानदार जीत हासिल की है। भारत की ओर से साई सुदर्शन और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतकीय पारी खेली है। साई सुदर्शन ने 55 तो श्रेयस अय्यर 52 रन बनाए।वहीं भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी की। अर्शदीप ने 5 विकेट झटके वहीं आवेश खान ने 4 विकेट लिया। कुलदीप यादव ने एक विकेट लिया है। जानकारी हो कि साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी। 

5 रन बनाकर आउट हुए गायकवाड

117 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को संभली हुई शुरुआत मिली। ओपनर ऋतुराज गायकवाड ने डेब्यूटांट साई सुदर्शन के साथ 3 ओवर में 17 रन जोड़े। चौथे ओवर में गायकवाड 5 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें वायन मुल्डर ने LBW किया। टीम ने 23 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। नंबर-3 पर उतरे श्रेयस अय्यर ने सुदर्शन के साथ पारी संभाली और आगे कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। टीम ने शुरुआती 10 ओवर में 61 रन बनाए।

सबसे ज्यादा 33 रन एंडिले फेलुक्वायो ने बनाए

पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम के 3 खिलाड़ी बिना खाते खोले ही पवेलियन लौट गए। इसमें ओपनर रीजा हेंड्रिक्स, रासी वान डर डसन और वायन मुल्डर शून्य पर आउट हो गए। साउथ अफ्रीका की ओर से सर्वाधिक 33 रन एंडिले फेलुक्वायो ने बनाए। टोनी डी जॉर्जी ने 28, ऐडन मार्करम ने 12 और तबरेज शम्सी ने 11 रन बना। वहीं कई खिलाड़ी तो 10 का आंकड़ा भी पार नहीं पाए।

भारत की प्लेइंग-11

केएल राहुल (कप्तान)ऋतुराज गायकवाड, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार।

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11

 ऐडन मार्करम (कप्तान)टोनी डी जॉर्जी, रीजा हेंड्रिक्स, रासी वान डर डसन, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, वायन मुल्डर, एंडिले फेलुक्वायो, केशव महाराज, तबरेज शम्सी और नांद्रे बर्गर।