logo

FIH ओलंपिक क्वालीफायर : पेरिस ओलंपिक का टिकट पाने का भारत के पास आखिरी मौका, जापान से निर्णायक मैच आज

fih_team_5.jpg

द फॉलोअप डेस्क
FIH ओलंपिक क्वालीफायर में आज भारतीय महिला हॉकी टीम के लिए काफी अहम दिन है। भारतीय टीम के लिए आज ओलंपिक के लिए अपनी टिकट फाइनल करने का आखिरी मौका है। भारतीय टीम आज तीसरे-चौथे स्थान के लिए जापान से भिड़ेगी। जहां उसके पास जीत दर्ज कर पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने का मौका है। बता दें कि इस पूरे सीरीज की तीन टॉप टीम पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करेंगी।


शाम 4 बजे से होगा मैच
भारत और जापान के बीच शुक्रवार यानि आज शाम 4 बजे से मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम तीसरे-चौथे स्थान के मैच में जापान से भिड़ेगी। अगर भारतीय टीम इस मुकाबले को जीत जाती है तब वह ओलंपिक का टिकट पा लेगी। बता दें कि जर्मनी के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा। जर्मनी के खिलाफ खेलते हुए निर्धारित समय में टीम ने 2-2 की बराबरी के बाद शूट-आउट में 3-4 से हार गई। इस हार के बावजूद भारत के ओलंपिक में शामिल होने का सपना अभी टूटा नहीं है। भारत के पास एक और मौका है। 

फाइनल में अमेरिका और जर्मनी
आज इस सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा। फाइनल मुकाबले में अमेरिका और जर्मनी आमने-सामने होंगे। शाम साढ़े सात बजे से आज जर्मनी और अमेरिका के बीच मुकाबला होगा। तीसरे स्थान के लिए भारतीय टीम की भिड़ंत जापान से होनी है। अमेरिका ने गुरुवार को पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\