logo

India vs Pakistan Asia Cup 2023 : भारत ने पाकिस्तान को दिया 357 रन का कठिन टारगेट

776644.jpeg

द फॉलोअप डेस्क
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे एशिया कप सुपर चार मैच को रविवार को बारिश की वजह से कैंसिल कर दिया गया था। इस मैच को सोमवार को रिजर्व डे में फिर से खेला जा रहा है। बारिश की वजह से सोमवार को भी खेल अपने तय समय पर आरंभ नहीं किया जा सका। मैच शाम 4:40 बजे खेल शुरू हुआ। इसमें केएल राहुल के शानदार अर्धशतक के साथ भारत का स्कोर 200 के पार पहुंच गया है। बता दें कि जोरदार बारिश से पहले रविवार को भारत ने 24.1 ओवर में दो विकेट खोकर 147 रन बना लिया था। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मैच भी बारिश के कारण रद्द हो गया था। इस बीच बोर्ड द्वारा भारत और पाकिस्तान मैच के लिए रिजर्व दिन रखने के फैसले पर भी विवाद हो चुका है।