logo

कोहली-अय्यर के तूफान में उडी न्यूजीलैंड की गेंदबाजी, कीवियों को 398 रनों का दिया लक्ष्य

ayar_kohli.jpg

द फॉलोअप डेस्क
विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया गजब के फार्म में नजर आ रही है। भारत ने न्यूजीलैंड को 398 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है। आज के मुकाबले में अय्यर और कोहली की शतक के बदोलत 4 विकेट खोकर 397 रन बनाए। भारत की ओर से विराट कोहली और श्रेयस अय्यर शानदार शतक जड़ा। कोहली ने 115 तो अय्यर ने 105 रन बनाए। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 47 रन की पारी खेली। बता दें कि शानदार फार्म में चल रहे शुभमन गिल चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए थे लेकिन अखिर ओवर में एक बार फिर लौटे। उन्होंने केएल राहुल के साथ नाबाद पारी खेली। राहुल ने 39 तो गिल ने 80 रनों की पारी खेली।जानकारी हो कि भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

50 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने कोहली

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपना 50वां शतक पूरा कर लिया है। इसके साथ ही विराट ने वनडे क्रिकेट में शतक के मामले में सचिन को पीछे छोड़ दिया है। वहीं विराट ने न सिर्फ सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा बल्कि वनडे में 50 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट ने अपना शतक 105 गेदों में 8 चौके और 1 छके की मदद से पूरी की है। इसके साथ ही कोहली ने आज सचिन का 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। विराट ने  आज के मुकाबले में जैसे ही अपना 80 रन का आंकड़ा छूआ उन्होंने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। विराट कोहली अब वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था जिन्होंने 2003 में साउथ अफ्रीका में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे।