द फॉलोअप डेस्क
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज दुबई में खेला जाएगा। पिछले कई सालों से भारत को नॉकआउट मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, इस बार भारत की टीम में ऐसे स्पिनर्स की भरमार है, जो ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को परेशान करने का दम रखते हैं। वरुण चक्रवर्ती जैसे नए स्पिनर ने टीम को एक नया हथियार दिया है। इस टूर्नामेंट में अब तक स्पिनरों का प्रदर्शन शानदार रहा है। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा।
ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने का है मौका
बता दें कि भारत के पास इस मुकाबले में वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार का बदला लेने का भी मौका है। ऑस्ट्रेलिया के कई स्टार खिलाड़ी चोट या निजी कारणों से बाहर हैं, लेकिन फिर भी उनकी टीम मजबूत है। वहीं, भारत ने इस टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पिछली हार का बदला लेने के लिए पूरी तरह तैयार है।
टीम इंडिया की ताकत हैं स्पिनर्स
बताया जा रहा है कि भारत की सबसे बड़ी ताकत इस बार उसके स्पिनर हैं। शुरुआत में जब भारत ने प्लेइंग इलेवन में 5 स्पिनर्स को शामिल करने का फैसला लिया था, तो यह आलोचना का कारण बना था। लेकिन स्पिनर्स ने खुद को साबित कर दिया है और अब तक भारत अपराजित है। इसके विपरीत, ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप चरण में दक्षिण अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा था।इसके साथ ही भारतीय टीम का प्रदर्शन लगातार बेहतर हो रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ जब भारत ने 30 रन पर 3 विकेट खो दिए थे, तब मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने टीम को संभालते हुए 249 रन तक पहुंचाया। फिर वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट लेकर न्यूजीलैंड को 205 रन पर समेट दिया।
ऑस्ट्रेलिया की कमजोर कड़ी
वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए चिंता का विषय यह है कि उनके पास एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर एडम जम्पा हैं। जबकि भारत की स्पिन चौकड़ी ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। दुबई की स्लो पिचों पर तेज गेंदबाजों के लिए मदद मिलना मुश्किल है, इसलिए ऑस्ट्रेलिया को पार्ट टाइम स्पिनरों ग्लेन मैक्सवेल और ट्रेविस हेड पर निर्भर रहना होगा। भारत के बल्लेबाजों की चुनौती उनके लिए काफी कठिन हो सकती है।
इस दिलचस्प मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जीत के लिए जोरदार संघर्ष होगा। दोनों टीमों के खिलाड़ी जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, और यह मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक यादगार घटना साबित हो सकता है।
ये हो सकती है टीमें
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।
ऑस्ट्रेलिया- स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट और एडम जम्पा।