logo

Sports : छोटी सी लड़की ने देखा था टीम इंडिया की जर्सी पहनने का सपना, संन्यास का ऐलान करते हुए भावुक हुईं मिताली

a212.jpg

डेस्क: 

39 वर्षीय भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सभी फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया। अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक नोट शेयर करते हुए टीम इंडिया की कप्तान रहीं मिताली राज ने अपने क्रिकेट करियर को विराम देने की घोषणा कर दी। मिताली राज ने ट्विटर पर साथी खिलाड़ियों, बीसीसीआई और बोर्ड के सचिव जय शाह का शुक्रिया अदा किया है। 

मिताली राज ने पूरी यात्रा का जिक्र किया
मिताली राज ने लिखा कि मैंने बतौर छोटी सी लड़की भारतीय जर्सी पहनने के सपने की अपनी यात्रा शुरू की थी। ये यात्रा बहुत सारे चढ़ाव और कुछ उतार भरी रही। हर इवेंट में मुझ कुछ नया सिखाया और बीते 23 साल मेरे लिए काफी संतुष्टिपूर्ण, चुनौतीपूर्ण और मनोरंजक रहे हैं। हर यात्रा की तरह इसका भी अंत आ गया। आज का दिन है जब मैंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का फैसला किया है।

तिरंगे का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात
हर बार जब मैं मैदान में उतरी  मैंने टीम इंडिया को जिताने के लिए अपना सबसे बेस्ट देने का प्रयास किया। मैंने हमेशा अपने आप को वो मौका देने की कोशिश कि जिसमें मैं तिरंगे का प्रतिनिधित्व कर सकूं। मुझे अहसास हुआ कि अपने क्रिकेटिंग करियर से विराम लेने का यही सही समय है। टीम इंडिया अब कई जिम्मेदार हाथों में है। टीम इंडिया में में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। महिला क्रिकेट का भविष्य उज्जवल है। 

फैंस का विशेष तौर पर शुक्रिया अदा किया
मैं बीसीसीआई और बोर्ड के सेक्रेटरी जय शाह का शुक्रिया अदा करन चाहता हूं जिन्होंने मुझे बतौर कप्तान और खिलाड़ी टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया। मेरे लिए गर्व की बात है कि मैंने टीम इंडिया का लंबे समय तक प्रतिनिधित्व किया। इस जिम्मेदारी ने मुझे और टीम को बेहतर बनाने में मदद की।

ये यात्रा खत्म हुई लेकिन मैं अपनी दूसरी इनिंग में किसी ना किसी रूप में टीम के साथ जुड़ी रहूंगी। मैं अपने फैंस का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जिन्होंने मुझे इतना प्यार और समर्थन दिया।