द फॉलोअप डेस्क
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत की हार ने हर भारतीय को झकझोर कर रख दिया था । हार का दर्द भारतीय खेमे में मैच के बाद देखने को मिला। मैच के बाद सभी भारतीय खिलाड़ी भावुक नजर आए। वहीं कई खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में भी अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए। फाइनल में हार के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम का हाल बताते हुए स्पिनर आर अश्विन ने बताया कि कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली बच्चों की तरह रो रहे थे। यह देखकर मुझे बहुत दुख हो रहा था।
इस बार भी टीम में थे सभी अनुभवी खिलाड़ी
आर अश्विन ने यूट्यूब पर सुब्रमण्यम बद्रीनाथ से बात करते हुए कहा कि वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का सफर काफी शानदार रहा। टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में लगातार 9 मैच जीते। लेकिन फिर एक खराब दिन की वजह से हम ट्राफी उठाने से चूक है। फाइनल की रात हमारे लिए बहुत दर्द भरी थी। हर कोई मायूस था। इन सब के बीच रोहित–विराट ड्रेसिंग रूम में बच्चों की तरह रो रहे थे। यह देखकर मुझे बहुत बुरा लग रहा था। आर अश्विन ने आगे कहा कि इस बार भी टीम में सभी अनुभवी खिलाड़ी थे। सभी को पता था कि उन्हें क्या करना है। ऐसा शायद इसलिए हो पाया क्योंकि दो बेहद अनुभवी खिलाड़ियों ने बाकी खिलाड़ियों को उतना स्पेस दिया और एक महौल बनाया।
रोहित शर्मा एक बेहतरीन इंसान-आर अश्विन
सुब्रमण्यम बद्रीनाथ से बात करते हुए भारतीय स्पिनर ने कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि रोहित एक बेहतरीन इंसान है। वह टीम के खिलाड़ियों को समझता है साथ ही उनके प्रसंद और न प्रसंद के बारे में भी जानता है। वह हर खिलाड़ी को व्यक्तिगत रूप से जानने का प्रयास करता है। वह यह समझने का प्रयास करता है कि प्रत्येक खिलाड़ी को कैसे रणनीति समझाई जा सके। भारतीय क्रिकेट में देखें तो हर कोई कहेगा कि धोनी बेहतरीन कप्तान है लेकिन रोहित शर्मा भी एक बेहतरीन इंसान है।
फाइनल मुकाबला में 6 विकेट से हारी थी टीम इंडिया
जानकारी हो कि वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल तक अजेय रही भारतीय टीम फाइनल मुकाबला 6 विकेट से हार गई। इस हार पूरा देश गम में डूब गया। वहीं फाइनल में हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली,मोहम्मद सिराज समेत भारतीय टीम के खिलाड़ी आंसुओं में दिखे।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N