logo

IPL 2024 : संजू सैमसन के RR का आज राहुल के LSG से होगा मुकाबला, मैच पहले एक क्लिक में पढ़े पूरी जानकारी

lsg_RR.jpg

द फॉलोअप डेस्क
IPL के 17वें सीजन के तीसरे दिन डबल हेडल मुकाबला खेला जाएगा। पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच होगा। मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। टॉस दोपहर 3 बजे होगा। बता दें कि राजस्थान रॉयल्स टीम की कमान संजू सैमसन के हाथों में हैं। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान केएल राहुल संभाल रहे हैं।


दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े 
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े की बात की जाए तो इसमें राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों ने अब तक कुल तीन मैच खेले हैं।जिसमें दो मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने जीत दर्ज की है। वहीं एक मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने नाम किया है। लखनऊ सुपर जायंट्स आज अपना हिसाब बराबर करने के लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उतरेगी। वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी।
पिच रिपोर्ट
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच गेंदबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है। यहां की पिच की मदद आम तौर पर तेज गेंदबाजों का साथ देती है। इस पिच बल्लेबाज गेंदबाज के सामने अधिक देर तक टिक नहीं पाते हैं। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 150 से अधिक है, जहां लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को अब तक के आईपीएल मुकाबलों में सबसे अधिक सफलता मिली है। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का विकल्प चुनना पसंद करेगी।


वेदर कंडीशन
जयपुर में मैच वाले दिन मौसम अच्छा रहेगा। रविवार को यहां का टेम्परेचर 22 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। बारिश की बिल्कुल संभावना नहीं है। हवा की रफ्तार 15 किलो मीटर प्रति घंटा रहेगी।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्स:
संजू सैमसन (विकेटकीपर और कप्तान), यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, शुभम दुबे, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रोवमन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा।
इम्पैक्ट- आवेश खान, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन।

लखनऊ सुपरजायंट्स: केएल राहुल (विकेटकीपर और कप्तान), क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पड्डिकल, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोयनिस, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक और मोहसिन खान।
इम्पैक्ट- आयुष बडोनी, शिवम मावी।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- https://chat.whatsapp.com/B5Ez1xqYOyL74JlHFO8Y86

Tags - iplBCCIIndian permier leguesanjusamsonKL rahulrajasthanroyalsLucknow Supergiants