रांची
मांडर प्रखंड अंतर्गत बुढ़ाखुखरा स्थित खेल मैदान में 5 दिवसीय शहीद एतवा उरांव क्रिकेट टूर्नामेंट-2025 के दूसरे दिन का उदघाटन मो. शाकिब, मो. एजाजुल, अमित खलखो, कुबान खान, गोपी नायक, वसीम खान खिलाड़ियों से परिचय के साथ किया गया। शुकवार को पहला मैच गोरे और नयासराय के बीच खेला गया, जिसमें गोरे की टीम दो विकेट से विजयी रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए नयासराय की टीम 60 रन बनाकर आउट हो गयी। इसके जवाब में गोरे की टीम दो विकेट शेष रहते 61 रन बनाकर मैच जीत लिया। इसमें अनिश खान ने अकेले 48 बनाए।
वहीं दूसरा मैच महुआजाड़ी और गोपी एलेवन के बीच खेला गया। इसमें गोपी एलेवन की टीम 80 रन से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए गोपी एलेवन की टीम 153 रन का स्कोर खड़ा किया। इसमें गोपी ने सर्वाधिक 55 बन बनाए। इसके जवाब में महुआजाड़ी की टीम 73 रन पर ही सिमट गई। मैच के अंपायर आशीष गुप्ता और राहुल शाही थे। अपरिहार्य कारणों से सात फरवरी होने वाला दूसरा सेमीफाइनल नहीं हो सका। आठ फरवरी को पहला मैच बुढ़मू एलेवन व करकट एलेवन और दूसरा मैच पठान ब्रदर्श नेसार खान व चकमे एलेवन के बीच खेला जाएगा। दूसरे दिन के मैच के सफल आयोजन में ताबरक खान, फ्रांसिस जेवियर खलखो, मो. आरिश, विनेद खलखो, मो. रशीद सहित कई स्थानीय ग्रामीणों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।