द फॉलोअप डेस्क
वर्ल्ड कप 2022 में आज भारतीय टीम का मुकाबला श्रीलंका की टीम से होना है। मुकाबला दोपहर 2 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।वहीं श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इसका मतलब है कि इंडिया की पहले बैटिंग करेगी। बता दें कि आज रोहित आर्मी सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने की उम्मीद से उतरेगी। वहीं श्रीलंका की टीम की कोशिश होगी कि वह यह मैच भारत को हराकर सेमीफाइनल की रेस में बने रहने उम्मीद जिंदा रखे। बता दें कि भारतीय टीम इस विश्वकप में काफी जबरदस्त फॉर्म में है। टीम ने अबतक 6 मैच खेले हैं और सभी भी जीत दर्ज की है। वहीं श्रीलंका की टीम 6 मैचों में केवल 2 में जीत दर्ज कर पाई है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका : कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, एंजलो मैथ्यूज, दुषन हेमंथ, महीश तीक्षणा, कसुन रजिथा, दुष्मंथा चमीरा और दिलशान मदुशंका।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N