logo

FIH ओलंपिक क्वालीफायर : पेरिस ओलंपिक में जाने का सपना टूटा, जापान से हारी टीम इंडिया

Fih_japan_2.jpg

द फॉलोअप डेस्क
 भारतीय महिला हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक की रेस से बाहर हो गई है। निर्णायक मुकाबले में भारत जापान से 1-0 से हार गई। इस हार के साथ ही भारतीय टीम का पेरिस ओलंपिक का सपना टूट गया। मैच के 6वें मिनट में ही जापान की टीम ने अपना पहला गोल दागा। जापान की ओर से उराता काना ने यह गोल किया। जापान ने इस बढत को आखिर तक बरकरार रखा और मैच को अपने नाम कर लिया। निर्णायक मुकाबले में हार के बाद भारतीय टीम काफी भावुक दिखी। पूरे स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया। वहीं कई प्रशंसक भी इस दौरान रोते नजर आए। वहीं दूसरी ओर पोरिस ओलंपिक में क्वालीफाई करने की खुशी में जापान की टीम जश्न मनाते नजर आई।  

8 टीमों के बीच 7 दिन चला मुकाबला

गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट में टॉप पर रहने वाली 3 टीमें ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली थी। जिसकी रेस से भारतीय टीम बाहर हो गई है। पेरिस ओलंपिक के लिए अमेरिका ,जर्मनी और जापान ने क्वालीफाई किया है। बता दें कि पेरिस ओलंपिक की टिकट के लिए कुल 8 टीमें का बीच बीते 7 दिन से रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में मुकाबला हो रहा था। इनमें इंडिया, अमेरिका, इटली, जापान, जर्मनी, न्यूजीलैंड, चिली और चेक रिपब्लिक की टीम शामिल थी। 


फाइनल में अमेरिका और जर्मनी
आज इस सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा। फाइनल मुकाबले में अमेरिका और जर्मनी आमने-सामने होंगे। शाम साढ़े सात बजे से आज जर्मनी और अमेरिका के बीच मुकाबला होगा। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\