logo

World Cup 2023 : इंग्लैंड के खिलाफ आज जीत का छक्का लगाने उतरेगी टीम इंडिया

india_england.jpg

द फॉलोअप डेस्क
वर्ल्ड कप 2022 में आज भारतीय टीम का मुकाबला इंग्लैंड की टीम से होना है। मुकाबला दोपहर 2 बजे से लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा। आज रोहित आर्मी जीत का सिक्सर लगाने मैदान में उतरेगी। भारतीय टीम आज का मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की चाहेगी। वहीं इंग्लैंड की टीम की कोशिश होगी कि वह यह मैच भारत को हराकर अपने वर्ल्ड कप में बने रहने उम्मीद जिंदा रखे। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इकाना स्टेडियम में मैच देखने पहुंचेंगे। राज्यपाल आनंद बेन पटेल, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भी इस मैच को देखने के लिए आ सकते हैं।


दोनों टीमों की हेड टू हेड रिकॉर्ड
पॉइंट्स टेबल की बात करें तो इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का सफर काफी शानदार रहा है। इस टीम ने अबतक 5 मैच खेले है जिसमें उन्हें जीत मिली है। वहीं डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड इस बार जूझ रही है। इंग्लैंड ने अबतक कुल 5 मैच खेले है जिसमें केवल एक में उन्हें जीत मिली है। वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों टीमें 8 बार भिड़ी है, जिसमें से 4 मैच इंग्लैंड ने तो 3 मैच भारत ने जीता है। वहीं एक मैच ड्रॉ रहा। वहीं दोनों टीमों के अबतक वनडे के हेड टू हेड की बात करें तो दोनों अबतक 106 बार आमने-सामने आई है। जिसमें भारत को 57 और इंग्लैंड को 44 मैचों में जीत मिली है। हलांकि 3 मैचों का कोई परिणाम नहीं रहा। 


कैसी होगी इकाना की पिच
इकाना स्टेडियम की पिच गेंदबाजों को ज्यादा फायदा देती है।  इस मैदान पर कुल 12 वनडे मैच हुए हैं जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली है। पहले बॉलिंग करने वाली टीम को 9 मैचों में जीत हासिल हुई है। वहीं इकाना की पिच से घास हटा दी गई है। ऐसे में यहां बैटिंग आसान होगी। हालांकि स्पिनर को भी पिच से मदद मिल सकती है।


भारत की संभावित प्लेइंग-11
 रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी/रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग-11
जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, लियम लिविंगस्टन/हैरी ब्रूक, मोईन अली, क्रिस वोक्स/गस एटकिंसन, डेविड विली/सैम करन, आदिल राशिद और मार्क वुड।