logo

IPL 2022 : प्लेऑफ में जगह पक्की करने उतरेगी गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स से मुकाबला आज

Gujarat_Titans.jpg

डेस्क: 

IPL 2022 का आधा चरण लगभग पूरा हो चुका है। पहली बार IPL में भाग लेने वाली टीम गुजरात अब तक की सबसे मजबूत टीम बनकर उभरीहै। बुधवार को IPL का 48वां मुकाबला पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम मे खेला जाएगा। पॉइंट टेबल के टॉप पर पकड़ बनाए रखने वाली यह टीम आज प्लेऑफ मे जगह पक्की करने  के लिए उतरेगी।

हार्दिक पंड्या की अगुवाई में चमकी टीम
हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली इस टीम ने अभी तक बहुत शानदार खेल दिखाया है। अगर आज गुजरात टाइटंस पंजाब को धूल चटाने मे कामयाब रही तो इस साल प्लेऑफ मे जाने वाली पहली टीम बन जाएगी वहीं दूसरी ओर प्लेऑफ की रेस मे बने रहने के लिए पंजाब का जीतना भी उतना ही जरूरी है।

गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी
गुजरात टाइटंस में एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाडी हैं। जहां एक तरफ़ बैटिंग ऑर्डर मे राहुल तेवतिया, डेविड मिलर, राशिद खान, कप्तान हार्दिक पंड्या बढ़िया खेल रहे हैं तो वहीं गेंदबाजी की अगुवाई करने के लिए मोहम्मद शमी, राशिद खान जैसे गेंदबाज हैं। पिछली बार जब इन दोनों टीम के बीच मुकाबला हुआ था उस वक़्त अंतिम 2 बॉल मे 2 छक्के मार कर राहुल  ने टीम को जीत दिलाई थी। बता दें कि इस टीम ने अभी तक कुल 9  मे से 8 मैच जीते है जबकि पंजाब ने 9 मे से 4 मैच मे जीत हासिल की है।