द फॉलोअप डेस्क
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे सिडनी टेस्ट के पहले दिन ही मैच का अंत दोनों देश के खिलाड़ियों के बीच गर्मा-गर्मी के साथ हुआ। मैच के आखिरी ओवर में जसप्रीत बुमराह और सैम कॉन्स्टस के बीच तगड़ी बहस हो गई। इसका जवाब भारतीय कप्तान ने उस्मान ख्वाजा के विकेट के साथ दिया। बता दें कि भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने के लिए उतरी। हालांकि, टीम इंडिया पहली पारी में 185 रनों पर ही ढेर हो गई। इसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 9 रन बनाए। बहरहाल, अब भी भारत के पास 176 रनों की बढ़त है। इसी बीच बुमराह और कॉन्सटस के बीच हुई बहस के बाद दूसरे दिन का खेल रोमांचक होने के कयास लगाए जा रहे हैं।
क्यों हुई बहस
जानकारी हो कि जसप्रीत बुमराह और सैम कॉन्सटस की बहस तब हुई, जब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी ऑस्ट्रेलियाई पारी के तीसरे ओवर की चौथी गेंद के बाद उस्मान ख्वाजा तैयार होने में काफी समय ले रहे थे। इस दौरान दिन का खेल खत्म होने में काफी कम समय बचा था। लेकिन भारत एक और ओवर डालना चाहता था। जबकि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इसी ओवर के साथ दिन का खेल खत्म करना चाहते थे।
इस पर जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा से जल्द गेंद खेलने के लिए तैयार होने को कहा, तो नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े सैम कॉन्स्टस बुमराह से बहस करने लगे। इसके बाद दोनों खिलाड़ी एक दूसरे की ओर बढ़ने को ही आगे हुए थे कि अंपायर ने उन्हें बीच में आकर रोक दिया। हालांकि, बुमराह ने ओवर की आखिरी गेंद पर उस्मान ख्वाजा का शिकार किया और विकेट लेने के बाद भारतीय कप्तान जश्न मनाने के लिए टीम के पास नहीं गए। वह 19 साल के सैम कॉन्स्टस के आगे जाकर खड़े हो गए। ऐसे में स्लिप पर खड़े कोहली ने भी उनके आगे से निकलते हुए टीम के साथ जश्न मनाया।
ऋषभ पंत रहे हाइएस्ट स्कोरर
बता दें कि पहली पारी में भारत की ओर से खेलते हुए ऋषभ पंत 40 रनों के साथ हाइएस्ट स्कोरर रहे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलैंड ने 4, मिचेल स्टार्क ने 3 और पैट कमिंस ने 2 विकेट चटकाए। भारतीय पारी के समय वॉशिंगटन सुंदर के विकेट को लेकर भी खासा बवाल हुआ। इस दौरान स्निको मीटर ने फिर से टीम इंडिया को धोखा दिया। सुंदर के बैट और ग्लव्स पर लगे बिना स्निको मीटर पर हरकत हुई, इस वजह से थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। वहीं, एक बार फिर पंत पुल शॉट मारने की कोशिश में अपना विकेट गंवा बैठे। विराट कोहली के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ। कोहली सीरीज में 7वीं बार स्लिप में कैच आउट होते नजर आए।