logo

 WPL 2025 : 8 मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है यह टीम, 3 टीमों के बीच दिख रही कड़ी टक्कर

wpl4.jpg

द फॉलोअप डेस्क
महिला प्रीमियर लीग 2025 धीरे-धीरे आगे बढ़ता हुआ रोमांचक मुकाम पर पहुंच चुका है। WPL के अब तक कुल 8 मुकाबले खेले जा चुके हैं। सभी टीमें जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं। डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस समय अंक तालिका में नंबर वन पर है। RCB ने 3 मैचों में से 2 जीतकर अपने लिए 4 अंक हासिल किए हैं। 

यूपी वारियर्स ने दर्ज की पहली जीत
वहीं, शनिवार को यूपी वारियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 33 रनों से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। जबकि अन्य टीमों के बीच टॉप स्थान पाने की होड़ जारी है। महिला प्रीमियर लीग 2025 के लीग चरण के बाद, जो भी टीम सबसे ऊपर रहेगी। उसे सीधे फाइनल में प्रवेश मिलेगा। वहीं, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला होगा, जिसमें जीतने वाली टीम फाइनल में जगह बनाएगी।बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली के बीच है टक्कर
बात अगर अंक तालिका की करें तो, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स भी 2-2 मैच जीतकर 4 अंक हासिल कर चुके हैं। लेकिन नेट रन रेट के आधार पर मुंबई दूसरे स्थान पर है और दिल्ली तीसरे नंबर पर है। यूपी वारियर्स ने अपनी पहली जीत से चौथे स्थान पर छलांग लगाई है। जबकि गुजरात जायंट्स अभी अंक तालिका में सबसे नीचे चल रही है।इस दिन खेला जाएगा फाइनल
जानकारी हो कि लीग चरण में अब भी सभी टीमों के पास बाकी चार टीमों से दो-दो मुकाबले खेलने का मौका है। इस दौरान हर टीम अपने स्थान को मजबूत करने के लिए लगातार जीत हासिल करने की कोशिश करेगी। वहीं, लीग चरण 11 मार्च को खत्म होगा। इसके बाद 13 मार्च को एलिमिनेटर मुकाबला होगा और फाइनल 15 मार्च को खेला जाएगा। 

Tags - WPL 2025 Points Table RCB Sports News National News Latest News Breaking News