logo

तीसरे टेस्ट में यशस्वी का दोहरा शतक, बैकफुट पर इंग्लैंड; इंडिया के पास 500 रन की लीड

yashwai_200.jpg

द फॉलोअप डेस्क

भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कमाल कर दिया। यशस्वी ने अपने शानदार बल्लबाजी के दम पर एक बार फिर दोहरा शतक जड़ा है। उन्होंने 232 गेंद में 14 चौके और 10 छक्के की मदद से अपना 200 रन पूरा किया है। इसके साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए है।बता दें कि यशस्वी और सरफराज के शानदार बल्लेबाज के दम पर टीम इंडिया की बढ़त 500 रन के पार हो चुकी है। इसके साथ ही इंग्लैंड बैकफुट पर पहुंच गई है। गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में भी जायसवाल ने दोहरा शतक जड़ा था। कह सकते हैं कि इस टेस्ट सीरीज में जायसवाल ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जायसवाल ने जमकर क्लास लगाई है। 

रिकॉर्ड्स की लगी झड़ी

भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कमाल कर दिया। यशस्वी ने अपने शानदार बल्लबाजी के दम पर एक बार फिर दोहरा शतक जड़ा है। उन्होंने 236 गेंद में 14 चौके और 12 छक्के की मदद से नाबाद 214 रन की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 86.58 रहा। इसके साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए है। यशस्वी टेस्ट में दो दोहरा शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं। उनसे पहले वीनू माकंड और विराट कोहली ने ये कारनामा किया था। इसके अलावा लगातार दो टेस्ट मैचों में दो दोहरे शतक जड़ने वाले वे भारत के तीसरे खिलाड़ी हैं, क्योंकि विनोद कांबली ने 1992/93 में इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैचों में शतक जड़े थे।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\