बिहार की राजधानी पटना में स्थित सिख धर्म के पवित्र धार्मिक स्थल पटना साहिब में 358 वें प्रकाश उत्सव पर्व का आगाज हो गया है। इसके साथ ही तखत श्री पटना साहिब में “जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल” का जयकारा गूंजने लगा।