logo

सुनहरा मौक़ा : स्पोर्ट्स कोटे के लिए CISF ने निकाली 249 पदों पर भर्ती 

6f8f7eaf-ae62-4462-b931-d0117006c0b5.jpg

रांचीः
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने अपने उम्मीदवारों के लिए के बड़ा तोहफा तैयार किया है। यानी CISF में नौकरी (Sarkari Naukri) करने का सुनहरा मौका है। इसके (CISF Head Constable Recruitment 2022) लिए CISF ने स्पोर्ट्स कोटे के तहत हेड कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) के पदों पर भर्ती (CISF Head Constable Recruitment 2022) के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार CISF की आधिकारिक वेबसाइट cisf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने का अंतिम तिथि 31 मार्च है।


 

वैकेंसी से जुड़ी कुछ बातें
इस बात का ध्यान रहे कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 शाम 5 बजे तक ही है। इस भर्ती में कुल 249 पद खाली है। जिसके लिए उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास डिग्री के साथ स्पोर्ट्स और एथलेटिक्स में राज्य / राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय का प्रतिनिधित्व किया होना भी चाहिए। आवेदक शुल्क की बात करें तो उम्मीदवार को 100 रुपय की राशि देना होगा।