logo

नौकरी : NTPC के इन पदों पर होगी सीधी नियुक्ति, क्या होगी सैलरी, कब है अंतिम तारीख

download_(4).jpg

डेस्कः
NTPC का रिजल्ट फिलहाल ही आया है। जिस अभ्यर्थी का उस रिजल्ट में नाम नहीं है उसके लिए एक और अच्छा मौका है। आपको बता दें कि NTPC ने NTPC Recruitment 2022 के लिए सर्जन और स्पेशलिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 27 जनवरी के पहले NTPC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। गौरतलब है कि  NTPC Recruitment 2022 के लिए कुल 15 पद खाली हैं। इस लिंक https://careers.ntpc.co.in/main/folders/Archives/advt/01_22%20Advt%20surg के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन (NTPC Recruitment 2022) को भी देख सकते हैं।


 

 

सभी जानकारी
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 27 जनवरी
जनरल सर्जन: 8 पद
स्पेशलिस्ट (जनरल मेडिसिन): 7 पद
जनरल सर्जन: जनरल सर्जरी में एमएस/डीएनबी के साथ MBBS की डिग्री होनी चाहिए।
स्पेशलिस्ट: MBBS के साथ एमडी/डीएनबी होना चाहिए।
उम्मीदवार की आयु सीमा 37 वर्ष से कम होनी चाहिए।
उम्मीदवारों को ₹300/- पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना हो।