logo

Vacancy : JSSC जूनियर इंजीनियर के इन पदों पर निकालने जा रहा वेकैंसी, 7 फरवरी से करें आवेदन

JSSC.jpg

रांची : 

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए बंपर वेकैंसी निकाली है। 1289 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जायेगी। 7 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन जमा होंगे। बता दें कि इससे पहले भी डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2021 का विज्ञापन निकाला गया था, जिसे संसोधित किया गया है। पहले 285 जूनियर इंजीनियरों पदों के लिए आवेदन निकाला गया था। जल संसाधन विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कृषि विभाग व नगर विकास विभाग से नयी रिक्ति की अधियाचना आने के बाद अब 1289 पदों पर नियुक्ति की जायेगी। 


किन पदों के लिए कितनी वेकैंसी 
जिन पदों पर आवेदन मांगा गया है उसमें सिविल के लिए 1151, विद्युत के 46, कृषि अभियंत्रण के 11 व यांत्रिक जूनियर इंजीनियर के 81 पद शामिल हैं। अभ्यर्थियों को झारखंड के शिक्षण संस्थानों से मैट्रिक/10वीं की कक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा तथा अभ्यर्थी को स्थानीय रीति रिवाज, भाषा एवं परिवेश का ज्ञान होना भी जरूरी है। जो उम्मीदवार आरक्षण के कोटे में आते हैं वह इस शर्त से वंचित हैं।