logo

VACANCY : ऊर्जा मंत्रालय में साइंटिस्ट पदों पर निकाली गई वैकेंसी, 2 लाख तक मिलेगी सैलरी

Untitled8.png

डेस्कः
केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय साइंटिस्ट E और साइंटिस्ट F पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती का विज्ञापन 26 मार्च से 1 अप्रैल 2022 के रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित  किया गया है। जारी  नोटिस के अनुसार साइंटिस्ट पदों पर कुल 8 वैकेंसी है। इसमें चार वैकेंसी साइंटिस्ट F और चार साइंटिस्ट E की है। आपको बता दें कि आवेदन भर्ती विज्ञापन  जारी होने से 30  दिनों  तक भरा जायेगा। अधिक जानकारी के लिए आप https://careermnre.nise.res.in/ पर जाकर पूरी डिटेल्स चेक कर सकते है। 

आवेदन कैसे करे 
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय में साइंटिस्ट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट https://careermnre.nise.res.in/ पर जाकर ऑनलाइन करना है। 


शैक्षणिक योग्यता
नेचुरल साइंस में डॉक्टरेट किया होना चाहिए या इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग में मास्टर्स किया होना चाहिए. नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र जैसे कि सोलर, विंड, ऑफशोर, हाईड्रोजन आदि में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में रिसर्च एवं डेवलपमेंट, पॉलिसी रेगुलेशन का 10-12 साल का अनुभव।

 


सैलरी कितनी होगी 
साइंटिस्ट ई- सातवें वेतन आयोग के अनुसार पे मैट्रिक्स में लेवल-13 (123100-215900), प्री रिवाइज्ड पीबी- 37400-67000+ ग्रेड पे 8700 रुपये प्रति माहसाइंटिस्ट एफ- सातवें वेतन आयोग के अनुसार पे मैट्रिक्स में लेवल-13 (131100-216600), प्री रिवाइज्ड पीबी 4- 37400-67000+ ग्रेड पे 8900 रुपये प्रति माह