डेस्क:
जुआन विसेंट पेरेज मोरास का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे बुजुर्ग पुरूष के तौर पर दर्ज किया गया है। ये वेनेजुएला के रहने वाले है। इनका जन्म 27 मई 1909 को हुआ था। इनकी उम्र 113 साल है। बता दें कि इनका नाम सबसे बुजुर्ग पुरूष के तौर पर पिछले हफ्ते ही दर्ज किया गया था। इन्हें यह खिताब स्पेन के सैटर्निनो डे ला फुएंते गार्सिया के 18 जनवरी, 2022 को 112 वर्ष और 341में निधन के बाद मिला है।
रोजाना शराब का एक स्ट्रॉन्ग पेग पीते है
आमतौर पर लोग कहते है कि शराब सेहत के लिए हानिकारक है इसका रोजाना सेवन जानलेवा है लेकिन पेरेज मोराज के साथ ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि पेरेज 113 साल के होने के बावजूद भी एकदम स्वस्थ हैं और रोजाना शराब का एक स्ट्रॉन्ग पेग पीते हैं। पेरेज के 41 ग्रैंडचिल्डरन्स, 18 ग्रेट ग्रैंडचिल्डरन्स और 12 ग्रेट-ग्रेट ग्रैंडचिल्डरन्स हैं। वेनेजुएला के तचिरा राज्य में सैन जोस डी बोलिवार के एक क्लिनिक के डॉक्टर एनरिक गुज़मैन ने खुलासा किया है कि , उम्र ज्यादा होने के कारण उन्हें हाई ब्लड प्रेशर और सुनने की दिक्कत है। बांकि ऐसे वे बिलकुल स्वस्थ है। पेरेज इस उम्र में भी किसी तरह की दवाई का सेवन नहीं करते है।
काफी धार्मिक भी हैं पेरेज
अपनी लंबी उम्र का राज शेयर करते हुए पेरेज ने एक बार बताया था कि लंबे जीवन के लिए उनका सीक्रेट है, "कड़ी मेहनत करना, छुट्टियों पर आराम करना, जल्दी सोना हर दिन एक गिलास शराब पीना, भगवान से प्यार करना और हमेशा उसे अपने दिल में रखना।"पेरेज काफी धार्मिक भी हैं, वह रोजाना दिन में दो बार प्रार्थना करते हैं। पेरेज की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी पत्नी का नाम एडियोफिना डेल रोसारियो गार्सिया था। वह दोनों 60 साल तक साथ रहे। 1997 में पेरेज की पत्नी का निधन हो गया था। पेरेज और एडियोफिना के 11 बच्चे हैं जिसमें 6 बेटे और 5 बेटियां हैं