logo

पटना में BPSC के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, छात्र नेता दिलीप कुमार को लिया गया हिरासत में 

BPSC6.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बीपीएससी 70वीं परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ पटना में हजारों अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार को आयोग कार्यालय के बाहर जुटे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस दौरान बिहार छात्र एकता मंच के अध्यक्ष दिलीप कुमार को हिरासत में ले लिया गया। 

क्या है मामला?
बीपीएससी अभ्यर्थी नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। बुधवार को छात्र नेता दिलीप कुमार ने अभ्यर्थियों को पटना में जुटने का आह्वान किया था। बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे और बेली रोड जाम कर दिया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

नॉर्मलाइजेशन का विरोध क्यों?
छात्र संगठनों का कहना है कि नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया से परीक्षा में पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो सकते हैं। अभ्यर्थियों को आशंका है कि इस प्रक्रिया की आड़ में गड़बड़ियां हो सकती हैं। छात्र नेता दिलीप कुमार ने आरोप लगाया कि आयोग गुपचुप तरीके से इसे लागू करना चाहता था, लेकिन उनका पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अभ्यर्थी और छात्र नेता नॉर्मलाइजेशन को पूरी तरह से रद्द करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि इससे मेरिट में भेदभाव होगा और अभ्यर्थियों के साथ अन्याय होगा।

क्या कर रहा है आयोग?
बीपीएससी ने इस बार 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में अलग-अलग प्रश्न पत्र तैयार करने और नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया लागू करने की बात कही है। इसके खिलाफ अभ्यर्थियों ने बीपीएससी कार्यालय का घेराव किया और विरोध प्रदर्शन शुरू किया। इस आंदोलन को कई छात्र संगठनों और नेताओं का समर्थन मिल रहा है। उनका कहना है कि यदि नॉर्मलाइजेशन लागू हुआ तो इसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन और पुलिस कार्रवाई के बाद स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है। अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे आंदोलन जारी रखेंगे।

 

Tags - Bihar News Bihar Latest News Bihar Hindi News BPSC Lathi Charge Movement