द फॉलोअप डेस्क
आईआईटी-आईएसएम धनवाद के डिप्टी डायरेक्टर प्रो धीरज कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि जेईई एडवांस के टॉपर छात्रों को उनके यहां निशुल्क पढाई का अवसर प्रदान किया जाएगा। प्रो धीरज कुमार ने कहा कि जेईई एडवांस में एक हजार से नीचे जिन छात्र-छात्राओं का रैंक आएगा, वैसे छात्र आईआईटी-आईएसएम धनबाद में नामांकन ले सकते हैं। उन्हें शिक्षण शुल्क नहीं लगेगा।उन्होंने आगे बताया कि आईआईटी धनबाद से पढ़ने वाले छात्रों को देश व विदेश में अच्छा प्लेसमेंट मिल रहा है। छात्रों को पढ़ाई के लिए बैंक लोन लेने की मजबूरी हो रही है। लेकिन देश के आईआईटी संस्थानों में पढ़ाई का थोड़ा-बहुत ही अंतर होता है। इसलिए छात्र बगैर किसी उहापोह के धनबाद में नामांकन ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि आईआईटी जेईई के माध्यम से 1200 से अधिक सीटें मिली हैं। कुछ नए ब्रांच के साथ नये कोर्स भी शुरू किए गए हैं। आईआईटी-आईएसएम धनबाद बीटेक के लिए पहले से ही देश में प्रसिद्ध है। अब छात्रों को ह्वाइट कॉलर जॉब के लिए आईएसएम ने मुंबई के साथ समझौता किया है। अगले पांच साल में संस्थान द्वारा दो डिग्रियां प्रदान की जाएगी। बीटेक और एमबीए की डिग्री एक साथ मिलेगी।