भागलपुर
बिहार के भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रत्तीपुर बैरिया पंचायत के रसीदपुर गांव के पास गेहूं लादकर लौट रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई, जिसमें 14 वर्षीय प्रियांशु कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में छह अन्य बच्चे घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सभी बच्चे रसीदपुर गांव से गेहूं लेकर ट्रॉली पर लौट रहे थे, तभी ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया। हादसे के वक्त ट्रैक्टर एक नाबालिग किशोर चला रहा था, जिसकी पहचान अजमेरीपुर गांव निवासी रुदल मंडल के 14 वर्षीय पुत्र कृष्णा के रूप में हुई है। गांव के बाहर पहुंचते ही वाहन असंतुलित होकर पलट गया।
घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायल नारायण मंडल के पुत्र रोहित कुमार को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि अन्य घायलों का इलाज स्थानीय क्लीनिकों में जारी है। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस ने मौके से ट्रैक्टर हटवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने गांव में शोक और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में अवैध रूप से मिट्टी खनन का धंधा बेखौफ जारी है। जेसीबी मशीनों और भारी वाहनों से खेतों से मिट्टी निकाली जाती है और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के जरिए मुख्य सड़कों से होकर ले जाई जाती है, जिससे ऐसे हादसों का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने प्रशासन की लापरवाही पर भी सवाल उठाए हैं।