द फॉलोअप डेस्क
बिहार के मुजफ्फरपुर साहेबगंज की एक नौ साल की बच्ची के पेट से करीब डेढ़ किलो बाल निकाला गया है। बच्ची पेट में दर्द की शिकायत लेकर अपने परिजनों के साथ एसकेएमसीएच आई थी। यहां के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में भर्ती कर उसे एक्स-रे कराया गया, जिसमें कुछ असामान्य दिखाई दिया। इसके बाद डॉक्टरों ने सीटी स्कैन करवाया, जिसमें पेट में बाल की मौजूदगी का पता चला। बच्ची में खून की कमी भी पाई गई, जिसे देखते हुए उसे खून चढ़ाया गया।
पेडियाट्रिक सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आशुतोष कुमार के नेतृत्व में बच्ची का ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के दौरान उसके पेट से करीब डेढ़ किलो बाल का गुच्छा निकाला गया। डॉ. आशुतोष कुमार ने बताया कि यह बाल खाने की आदत पिछले सात साल से रही थी, और यह ट्राइकोटिलोमेनिया नामक मनोरोग की बीमारी के कारण था, जिसमें व्यक्ति अनैच्छिक रूप से बाल खा लेता है।
उन्होंने कहा कि बच्ची को मनोरोग विशेषज्ञ से भी दिखाया जाएगा। ऑपरेशन टीम में चाइल्ड सर्जन डॉ. नरेंद्र और एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. नरेंद्र सहित अन्य डॉक्टर शामिल थे। बच्ची के परिजनों ने बताया कि वह कई महीनों से पेट में दर्द, भूख की कमी और उल्टी की समस्या से जूझ रही थी, जिसके बाद डॉक्टरों से जांच करवाई गई थी।