रांची
आज रांची में झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ० इरफ़ान अंसारी की बड़ी बहन और प्रदेश कांग्रेस सचिव शबाना खातून से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना। बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान उन्हें पैर में चोट लगी थी, अब सफल ऑपरेशन के बाद उनकी स्थिति बेहतर है। गुलाम अहमद मीर ने कहा कि बहन शबाना जी ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी और गठबंधन के लिए बहुत मेहनत किया है। उनकी जितनी भी सराहना की जाए कम है। चुनाव प्रचार के दौरान ही उन्हें गंभीर चोट लगी थी। ऑपरेशन के बाद वो ठीक हैं। मैं उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। इस मुलाकात के बाद गुलाम अहमद मीर साहब संविधान बचाओ यात्रा में भाग लेने डॉ० इरफ़ान अंसारी के साथ जामताड़ा के लिए निकल गए। मुलाक़ात के दौरान झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सह प्रभारी डॉ० सिरीवेल्ला प्रसाद, स्वास्थ्य मंत्री डॉ० इरफ़ान अंसारी, मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष रविंद्र सिंह, रियाज अंसारी उपस्थित थे।