logo

श्रम संसाधन विभाग में पालना घर का हुआ शुभारंभ, 1 से 5 वर्ष के बच्चों का रखा जाएगा ध्यान 

पालना_घर.jpg

द फॉलोअप डेस्क

श्रम संसाधन विभाग ने महिला कर्मियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए नियोजन भवन परिसर में एक पालना घर खोला गया है। इसका उद्घाटन विभागीय मंत्री संतोष कुमार सिंह ने मंगलवार की शाम को किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह एक सराहनीय पहल है। इसका उदेश्य महिला कर्मियों को मातृत्व सहयोग प्रदान करना है, जिससे वे कार्यालय समय के दौरान अपने छोटे बच्चों की उचित देखभाल की लिए चिंतित नहीं रह सकें।     
 मंत्री ने कहा कि सरकार महिला सशक्तिकरण के तहत कार्यस्थल पर उनके अनुकूल वातावरण बनाने के लिए हर स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं। सरकार इससे जुड़े सभी पहलुओं पर गंभीरता से काम कर रही है। इसी से संबंधित पालना घर एक अहम कड़ी है। मंत्री ने इस मौके पर मौजूद बच्चों को बिस्किट, टॉफी देने के साथ ही अन्य उपहार का वितरण किया।
विशेष सचिव आलोक कुमार ने इस पालना घर के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इस पालन घर में 1 से 5 वर्ष तक के बच्चों के लिए समुचित देखभाल की सुविधा मौजूद है। बच्चों की सुरक्षा को लेकर सभी तरह के मानक का पालन किया गया है। यहां 15 से 20 बच्चों को रखने की क्षमता है। बच्चों की देखभाल के लिए एक महिला कर्मी और एक सहायक क्रेच कर्मी को रखा गया है। यहां खिलौने से लेकर अन्य सभी जरूरी सामान उपलब्ध कराया गया है। इस दौरान विशेष सचिव आलोक कुमार, श्रमायुक्त राजेश भारती सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
 

Tags - Biharbiharnewsbiharpostpalnaagharlatestnews