logo

रांची : CBI ने गैरिसन इंजीनियर को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया, 2% कमीशन ले रहे थे 

CBI10.jpg

रांची 

रांची में सीबीआई ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए इंडियन डिफेंस सर्विस के गैरिसन इंजीनियर साहिल रातू सरिया को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। वह 40,500 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया। यह रिश्वत एक ठेकेदार के 27 लाख रुपये के बिल के भुगतान के एवज में दो प्रतिशत कमीशन के रूप में मांगी गई थी।
सीबीआई की रांची इकाई ने बुधवार शाम को सूजाता चौक से रेलवे स्टेशन जाने वाले रास्ते में स्थित उनके कार्यालय में छापा मारकर गिरफ्तारी की। इसके तुरंत बाद, सीबीआई अधिकारियों की एक टीम नामकुम स्थित उनके आवास पर भी छापेमारी कर रही है।


ठेकेदार ने सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने 27 लाख रुपये का बिल भुगतान के लिए प्रस्तुत किया, लेकिन गैरिसन इंजीनियर ने भुगतान प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए रिश्वत की मांग की। शिकायत की जांच और सत्यापन के बाद सीबीआई ने योजना बनाकर इंजीनियर को पकड़ने का निर्णय लिया। ठेकेदार ने घूस की राशि किस्तों में देने की बात कही, जिसे इंजीनियर ने स्वीकार कर लिया। जैसे ही वह पहली किस्त के रूप में 40,500 रुपये ले रहा था, सीबीआई की टीम ने उसे रंगे हाथों धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद, सीबीआई टीम ने उनके घर पर भी छापा मारा। समाचार लिखे जाने तक छापेमारी जारी थी।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest

Trending Now