द फॉलोअप डेस्क
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 29 मार्च को बिहार दौरे पर आने वाले हैं। इसे लेकर उनके ऑफिस से जारी शेड्यूल के मुताबिक, अमित शाह का विमान रात 8:00 बजे पटना एयरपोर्ट पर पहुंचेगा, जहां भाजपा के प्रमुख नेता उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद वो गेस्ट हाउस के लिए रवाना होंगे, जहां रात में वह राज्य बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात और बैठक करेंगे। फिर, गृह मंत्री आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में होंगे शामिल
बता दें कि 30 मार्च को गृह मंत्री सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन बापू सभागार में किया जाएगा। इसके बाद वो गोपालगंज के लिए रवाना होंगे, जहां गृहमंत्री एक जनसभा को संबोधित करेंगे, जो बीजेपी की तरफ से आयोजित की जाएगी।
वहीं, गृहमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल के अंतिम विस्तार के बाद पहली बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं। मालूम हो कि हाल ही में नीतीश कैबिनेट में 7 नए विधायकों को मंत्री बनाया गया, जो सभी बीजेपी के थे। इसके अलावा कई मंत्रियों के विभागों में बदलाव भी किया गया, जिसमें डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का मंत्रालय भी बदला गया था।