logo

मासूम की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर ग्रामीणों का प्रदर्शन, SP को सौंपा ज्ञापन

GRD00201.jpg

जामताड़ा
जामताड़ा जिले के मिहिजाम थाना क्षेत्र के पिपला गांव में दो महीने पूर्व हुई 5 वर्षीय मासूम बच्ची की दर्दनाक हत्या के विरोध में गुरुवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने मिहिजाम थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। बच्ची मति मुर्मू का शव गांव के तालाब से बरामद किया गया था। पिता की शिकायत पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस अन्य दोषियों को पकड़ने में लापरवाही बरत रही है और मामले में ढिलाई दिखा रही है।


प्रदर्शन में शामिल जन सेवा पार्टी के संयोजक राकेश लाल ने बताया कि वे पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने एसपी से एसआईटी गठित कर जांच की मांग की और दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग रखी। साथ ही चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई नहीं हुई, तो एसपी कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
मामले में थाना प्रभारी विवेकानंद दूबे ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है, और एसपी को ज्ञापन भेज दिया गया है। दिशा-निर्देश मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था। प्रदर्शनकारियों के गुस्से को देखते हुए स्थिति तनावपूर्ण बनी रही, जिसके चलते पुलिस ने थाने का मुख्य द्वार बंद कर दिया। हालांकि, किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। यह घटना पूरे क्षेत्र में आक्रोश और चिंता का माहौल पैदा कर रही है। ग्रामीणों की मांग है कि पुलिस शीघ्र हत्यारों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाए। यह मामला बच्चों की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest