नई दिल्ली
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने आज देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच समसामयिक मुद्दों के साथ-साथ जनजातीय विकास से जुड़े अहम विषयों पर चर्चा हुई।
अर्जुन मुंडा ने बताया कि बैठक में विशेष रूप से सीमा क्षेत्र के जनजातीय गांवों को "फर्स्ट विलेज" का दर्जा देने और उनके विकास के लिए बनाई गई कार्ययोजना पर बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पहली बार इस योजना को लागू किया जा रहा है, जो अत्यंत सराहनीय है।
इस योजना के तहत इन गांवों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ आवागमन की स्थिति में सुधार किया जा रहा है। सरकार की इस पहल का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों में जनजातीय समुदायों के जीवन स्तर को बेहतर बनाना और राष्ट्रीय सुरक्षा को भी मजबूती देना है।