logo

पटना-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, कोच के शीशे टूटे; जानिए कहां का है मामला

Vande_Bharat.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, कुछ असामाजिक तत्वों ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर हमला किया है। बताया जा रहा है कि राजधानी पटना से दिल्ली जा रही वंदे भारत ट्रेन में पथराव की घटना सामने आई है। यह हमला उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में जसवंतनगर और बलरई स्टेशन के बीच हुआ। घटना के समय ट्रेन धीमी गति से गुजर रही थी। तभी कुछ असामाजिक तत्वों ने अचानक पत्थर फेंकने शुरू कर दिए।कोच के शीशे टूटे
मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान एक बड़ा पत्थर सी-1 कोच के शीशे से टकरा गया, जिससे खिड़की का कांच चकनाचूर हो गया। इस हमले से ट्रेन में सवार यात्री घबरा गए और कोच के अंदर अफरा-तफरी मच गई। वहीं, घटना के बाद रेलवे कंट्रोल रूम को सूचित किया गया और ट्रेन को अलीगढ़ स्टेशन पर रोका गया। यहां रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने मामले की जांच शुरू की। 

PRO ने क्या बताया
बता दें कि प्रयागराज मंडल के PRO अमित कुमार सिंह ने बताया कि पथराव की घटना के बाद इटावा में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब आरोपियों की पहचान के लिए आस-पास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

Tags - Patna-Delhi Vande Bharat Express Stones Pelted Windows Broken Latest News Breaking News