द फॉलोअप डेस्कः
बिहार के जमुई जिले में एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। जिसकी मौत हुई है वह झाझा के जदयू विधायक दामोदर रावत की बहू है। उनकी बहू का शव घर के कमरे से बरामद किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची है। मृतका सुमित्रा देवी के भाई आयुष कुमार ने कहा कि सुमित्रा के पति नवीन रावत के चाचा पूर्व मंत्री और वर्तमान में विधायक है। गिद्धौर थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने बताया कि अब तक मृतका के परिजनों द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन दिया जाता है तो उसके आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार मृतका के पति नवीन कुमार घूमने के लिए वैष्णो देवी गए हुए है, लेकिन उसकी पत्नी सुमित्रा देवी का शव संदिग्ध हालत में उसके घर से बरामद किया गया। सुमित्रा देवी के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका दावा है कि उनकी बेटी की गला घोटकर हत्या की गई है। मृतका के भाई आयुष कुमार ने कहा कि सुमित्रा देवी के पति नवीन रावत के चाचा पूर्व मंत्री और वर्तमान में झाझा से जदयू विधायक दामोदर रावत है. इस कारण मामले को दबाया जा रहा है।