logo

राज्यपाल से मिले मंत्री राधाकृष्ण किशोर, नीलांबर-पीतांबर भवन निर्माण की जांच कराने का किया आभार प्रकट

GOVERNER2.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से आज राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने राज भवन में भेंट की। उन्होंने राज्यपाल का पलामू के नीलांबर-पीतांबर भवन निर्माण की गुणवत्ता एवं अनियमितता संबंधी जांच कराने के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने जांच में दोषी पाए गए प्रभारी कुलसचिव, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, सीसीडीसी एवं प्रॉक्टर आदि दोषी अधिकारियों पर शीघ्र कार्रवाई करने के लिए  पहल करने का आग्रह किया। उन्होंने विश्वविद्यालय के भवन निर्माण की गुणवत्ता एवं अनियमितताओं संबंधी अन्य विषयों की स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने का भी आग्रह किया। 

उल्लेखनीय है कि 13 फरवरी को राज्यपाल  के समक्ष मंत्री राधाकृष्ण ने पलामू के नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय भवन निर्माण की गुणवत्ता के संदर्भ में शिकायत की थी। राज्यपाल ने इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए 3 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया, जो स्थल निरीक्षण कर विभिन्न विसंगतियों की जांच कर राज्यपाल के समक्ष अपना प्रतिवेदन समर्पित किया। प्रतिवेदन के अनुसार, निर्माण कार्य स्वीकृत प्राक्कलन के अनुरूप नहीं पाया गया तथा संवेदक द्वारा निम्न गुणवत्ता का कार्य किया गया है। वित्त मंत्री ने राज्यपाल महोदय को राज्य के 2024-25 के राजस्व संग्रहण एवं राज्य के विकास योजनाओं के संबंध में भी जानकारी प्रदान की।


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Latest News Governor Santosh Kumar Gangwar Finance Minister Radhakrishna Kishore Nilamber-Pitambar Bhawan