देवघर
अमन साहू गिरोह के दो गुर्गों को देवघर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये दोनों युवक राज्य के कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के गिरोह से जुड़े बताए जा रहे हैं, जो हाल ही में पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था। एनकाउंटर के बाद पुलिस गिरोह के बाकी सदस्यों पर शिकंजा कसने में जुटी है ताकि यह गैंग दोबारा संगठित न हो सके। इसी क्रम में सरायकेला-खरसावां जिले के कांड्रा थाना पुलिस की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से कुंडा थाना क्षेत्र के बंधा निवासी रौशन कुमार और नगर थाना क्षेत्र के राहुल सिंह को हिरासत में लिया है।
बताया जा रहा है कि ये दोनों युवक देवघर में हुए कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रहे हैं और इनके खिलाफ गैर-नामजद केस दर्ज हैं। जांच के दौरान पुलिस को इनके गिरोह से संबंधों के पुख्ता सबूत मिले, जिसके बाद कार्रवाई की गई। गौरतलब है कि अमन साहू गिरोह का देवघर से पुराना कनेक्शन रहा है। करीब दो साल पहले राय कंपनी चौक स्थित हरदेव कंस्ट्रक्शन कंपनी के कार्यालय पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की थी। इस घटना के बाद रंगदारी मांगने के लिए धमकी भरी चिट्ठी भी छोड़ी गई थी। वहीं, झौंसागढ़ी इलाके में नंदी भवन के सामने भी इसी गिरोह ने फायरिंग कर व्यापारियों को डराने का प्रयास किया था। फिलहाल, पुलिस दोनों आरोपितों से पूछताछ कर रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी जारी है।