द फॉलोअप डेस्क
बिहार में राष्ट्रगान के विवाद ने सियासी माहौल को गर्मा दिया है। विधानमंडल के दोनों सदनों में विपक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर हंगामा किया और उनसे इस्तीफे की मांग की। विपक्ष का आरोप है कि मुख्यमंत्री ने राष्ट्रगान का अपमान किया है। इस पर मुख्यमंत्री को सदन में माफी मांगनी चाहिए या फिर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।इस बीच विपक्षी दल की नेता राबड़ी देवी ने तीखा बयान दिया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने न केवल बिहार को शर्मसार किया है, बल्कि उन्होंने पूरे राष्ट्र का अपमान भी किया है। राबड़ी देवी ने यह भी सुझाव दिया कि अगर मुख्यमंत्री की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, तो उन्हें इस्तीफा देकर अपने बेटे निशांत या किसी और को मुख्यमंत्री बना देना चाहिए।
कल सड़क पर होगा प्रदर्शन
बता दें कि विपक्ष ने इसे बड़ा मुद्दा बनाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कल बिहारभर में नीतीश कुमार के खिलाफ विपक्ष सड़कों पर प्रदर्शन करेगा और उनका पुतला दहन करेगा। अगर नीतीश कुमार माफी नहीं मांगते हैं, तो रविवार को विपक्ष राजभवन मार्च करने का ऐलान भी कर चुका है।