logo

सरकार शिविर लगा के शर्तों की लिस्ट लगा दे, किसे मिलेगा मंईयां सम्मान योजना का लाभ ः नीरा यादव

neera_yadav_mla.jpg

द फॉलोअप डेस्क

भाजपा विधायक नीरा यादव ने सरकार से कहा है कि वह मंईयां सम्मान योजना के नाम पर बहन-बेटियों को परेशान करना छोड़ दे। महिलाएं सम्मान राशि के लिए अंचल और प्रखंड कार्यालयों का चक्कर लगा रही है। पहले बगैर सत्यापन के सम्मान राशि का भुगतान किया गया। अब सत्यापन और छोटी-मोटी त्रुटियों को लेकर उनके नाम काटे जा रहे हैं। नीरा यादव ने कहा कि सरकार शिविर लगाए। शर्तों की सूची टांग दे। जिस तरह हम लोग प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए शर्तें बताते हैं। उसी तरह बताए कि चार पहिया वाहन मालिकों को, पक्के घर में रहनेवालों को या अन्य जो भी शर्त है, उसकी जानकारी दे। ताकि महिलाओं को पता चल सके कि उन्हें मंईयां सम्मान की राशि नहीं मिलेगी। लेकिन परेशान करना बंद करे। नीरा यादव के द्वारा उठाए गए सवाल पर जवाब देते हुए मंत्री चमरा लिंडा ने कहा कि आपके सुझाव पर सरकार विचार करेगी और इसमें आवश्यक सुधार करने का काम करेगी। नीरा यादव अल्पसूचित प्रश्न के माध्यम से सरकार के सामने यह सवाल खड़ा किया।

विधायक नीरा यादव ने सवाल किया कि विधानसभा चुनाव 2024 से पहले तीन महीने की राशि पाने वाली लाभुक महिलाओं को बगैर कोई कारण बताए सरकार ने अयोग्य ठहरा दिया। जिसके कारण महिलाओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विधायक ने कहा योजना के लाभ के लिए महिलाएं प्रखंड कार्यालय से लेकर विभिन्न कार्यालय में चक्कर लगाती फिर रही हैं। ऐसे में सरकार को शिविर लगाकर कारणों को बताते हुए अयोग्य की सूची जारी करना चाहिए।

शून्यकाल में महिलाओं को मिले आरक्षण : पूर्णिमा साहू

गुरुवार को जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने शून्यकाल में सवाल पूछने के लिए महिलाओं को अलग से समय आरक्षित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि सदन में मात्र 12 महिलाएं हैं। ऐसे में शून्यकाल में सवाल रखने के लिए महिलाओं को परेशानी उठानी पड़ती है। विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि रात 12 बजे से रात 1 बजे तक सूचना देने का समय है। ऐसे में महिला विधायकों को काफी परेशानी होती है।

किसानों के बकाए भुगतान की उठी मांग

प्रश्नकाल के दौरान विधायक जयराम महतो किसानों के भुगतान को लेकर सवाल किए। इस दौरान विभागीय मंत्री इरफान अंसारी द्वारा जवाब नहीं दिए जाने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद सदन में जवाब दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में चावल मिल बढ़ाने का काम किया जा रहा है। जिससे किसानों के धान का उठाव होने में तेजी आएगी।  जयराम महतो किसानों के धान का उठाव नहीं होने से भुगतान में हो रहे विलंब पर सरकार का ध्यान खींचा।

​​​​​​​

Tags - maiyan samman yojna nira yadav mla jharkhand news