द फॉलोअप डेस्क
बिहार के जहानाबाद जिले में सोमवार को एक दारोगा ने खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान परमेश्वर पासवान के रूप में हुई है, जो बराबर पर्यटन थाना में तैनात थे। मूल रूप से वे सुपौल जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के सातनपुर गांव के रहने वाले थे। दारोगा परमेश्वर पासवान लंबे समय से आंत के कैंसर से पीड़ित थे। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, उनका इलाज काफी समय से चल रहा था और इसी वजह से वह मानसिक तनाव में थे।
एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि बीते 7 महीनों में वह करीब साढ़े 3 महीने की छुट्टी पर थे और इलाज में काफी पैसा भी खर्च हो चुका था। प्राथमिक जांच में आत्महत्या का कारण बीमारी और इलाज का खर्च सामने आया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है और पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
दारोगा का शव उनके कमरे के फर्श पर पाया गया। गले पर निशान मिले हैं, जिससे आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। वह थाने में एक सरकारी वाहन चालक के साथ रहते थे। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है, ताकि साक्ष्य जुटाए जा सकें। घटना की खबर मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। परिजन भी जहानाबाद पहुंच चुके हैं।