logo

पलामू में मिला नवजात का शव, कुत्तों ने बच्चे को नोचा

ेपगेपह.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
पलामू से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। शहर थाना क्षेत्र के आबादगंज मोहल्ले में स्थित आर्यन हॉस्पिटल के पास एक नवजात शिशु का शव बरामद हुआ। शव को कुत्तों ने बुरी तरह नोच डाला था, जिससे उसकी हालत बेहद क्षत-विक्षत हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने तत्काल पुलिस टीम को मौके पर भेजा। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पूर्व वार्ड पार्षद मनोज सिंह ने बताया कि यह कोई नई घटना नहीं है। आर्यन हॉस्पिटल के आसपास पहले भी कई संदिग्ध घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने हॉस्पिटल के एक डॉक्टर पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं।