द फॉलोअप डेस्क
बिहार के रोहतास जिले के डेहरी प्रखंड क्षेत्र के गंगौली गांव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दो माह की हंसती-खेलती बच्ची की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने बच्ची की मौत का कारण टीकाकरण को बताया है। इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है और जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है।
जानकारी के अनुसार, गंगौली निवासी उमाशंकर सिंह की दो माह की पुत्री का जन्म सासाराम के एक निजी क्लिनिक में हुआ था। 15 जनवरी को स्वास्थ्य विभाग की ओर से आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्ची को टीका लगाया गया। टीके के बाद बच्ची की मां ने उसे दूध पिलाकर सुला दिया, लेकिन शाम करीब 7 बजे बच्ची की अचानक मौत हो गई। इसकी सूचना आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी गई।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. आर.पी.के. साहू और विश्व स्वास्थ्य संगठन के सीएमओ सभा सुंदर ने परिजनों से मिलकर मामले की जांच की। डॉ. साहू ने कहा कि मौत के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। हालांकि, स्वस्थ बच्ची का मां के दूध पिलाने के बाद अचानक मृत होना एक रहस्य बना हुआ है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यह सुनिश्चित किया है कि मामले की पूरी तरह से जांच की जाए, और रिपोर्ट विभाग के वरीय अधिकारियों को भेजी जाएगी। इस घटना ने स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन को चौकस कर दिया है, और वे इस रहस्यमय मौत के कारणों का पता लगाने में जुटे हुए हैं।